Indian News : कोरबा। DGP द्वारा राज्य में किसी भी प्रकार के अवैध नशे पर प्रभावी कार्यवाही के अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली पदार्थ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया | जिस पर पुलिस महानिरीक्षक जय यादव एवं पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के द्वारा जिले के दवाई दुकान के संचालक एवं फ़ार्मासिस्ट का मीटिंग लिया गया |अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा चेतावनी देते हुए संचालकों से अपील की गई कि ऐसी दवाई जो नशे के लिए उपयोग में लाई जाती है उन दवाओं को बग़ैर डाक्टर पर्ची के लोंगो को न बेची जाए |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

साथ ही ऐसे लोग जो इन दवाओं को ज़्यादा ख़रीदते हो उनके बारे में पुलिस को सूचना देवें, ताकि उन लोगों के बारे पता किया जा सके कि कहीं इन दवा का ग़लत उपयोग तो नहीं हो रहा है | Nitrazepam, Alprazolam, Clonazepam, Spasmo Proxyvon, Nitravet, Etizolam, Corex यवम अन्य इंजेक्शन , सिरप टेबलेट को खाने से नींद या नशा जैसा लगता है उन दवाइयों का गलत उपयोग ना हो उसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए | फार्मार्सिस्ट और दवाई दुकान संचालकों द्वारा इसमें बताया गया कि सभी प्रकार के दवाई बिक्री का रिकॉर्ड उनके पास होता है | साथ ही पुलिस की इस अवैध नशा के खिलाफ मुहिम में पूरा सहयोग करने के लिए सहमति जताई |

Read More >>>> पुलिस ने गांजा बेचने वाले को किया गिरफ्तार……| Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page