Indian News : रायपुर l स्व. शरत कुमार अग्निवंशी की 15 वीं पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा वक्ता मंच के बैनर तले पुलिस लाईन स्थित जिला अस्पताल रायपुर में 6 व 7 जून की संध्या अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों हेतु नि :शुल्क भोजन पैकेट वितरित किये गये l अस्पताल मे दूर दराज से आनेवाले लोगों ने इस भोजन सेवा का लाभ उठाया।इस अवसर पर एक स्मृति सभा भी संपन्न हुई, जिसमें स्व. शरत कुमार द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की गई l
दोनो दिन इस सेवा कार्य में राजेश पराते, शुभम साहू, यातायात प्रभारी टी के भोई, प्रमदा ठाकुर, छाया अग्निवंशी, डॉ राकेश सिंग गायकवाड, डॉ उदयभान सिंग चौहान,डॉ इंद्रदेव यदु, शिवानी मैत्रा, सूर्यकांत ‘प्रचंड,’ यशवंत यदु ‘यश’, राजू छत्तिसगढिया, खेमराज साहू, कुलदीप चंदेल, सिंधु झा, राजाराम ‘रसिक’, टुमिन साहू, ज्योति शुक्ला, दुष्यंत साहू, हेमलाल पटेल सहित अनेक प्रबुद्धजनो ने सहयोग प्रदान किया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि अब बडी संख्या मे प्रबुद्ध नागरिक अपने व अपने परिवार के महत्वपूर्ण दिवसों पर सार्थक समाज सापेक्ष गतिविधियों को आयोजित कर रहे है l
@indiannewsmpcg