Indian News : रायपुर। राजधनी से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ रविवार की शाम गौरव पथ जीई रोड (Gaurav Path GE Road) के पास एक ऑटो (Auto ) साईकल ट्रैक (cycle track) के खम्बों को ठोकर मार दिया |
जिससे ऑटो पलट गया। जिसमें सवार महिला व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं मौके से ऑटो चालक फरार हो गया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घड़ी चौक (ghadi chauk ) से आ रहा 4 सवारियों से भरा ऑटो गौरव पथ में साईकल ट्रैक के खम्बो को ठोकर मारते हुए पलट गया। ऑटो में 2 महिलाएं और 2 बच्चियां बैठीं थी। महिलाओ ने बताया कि घड़ी चौक से बैठे थे।