Indian News : रायपुर। राजधनी से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ रविवार की शाम गौरव पथ जीई रोड (Gaurav Path GE Road) के पास एक ऑटो (Auto ) साईकल ट्रैक (cycle track) के खम्बों को ठोकर मार दिया |

जिससे ऑटो पलट गया। जिसमें सवार महिला व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं मौके से ऑटो चालक फरार हो गया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक घड़ी चौक (ghadi chauk ) से आ रहा 4 सवारियों से भरा ऑटो गौरव पथ में साईकल ट्रैक के खम्बो को ठोकर मारते हुए पलट गया। ऑटो में 2 महिलाएं और 2 बच्चियां बैठीं थी। महिलाओ ने बताया कि घड़ी चौक से बैठे थे।




ऑटो चालक लापरवाही पूर्वक लहराते हुए गाड़ी चला रहा था, तब समझ आया चालक नशे में था। उसने एक बाइक को भी ठोकर मारी। घटना में ऑटो पलट गया। लोगों ने ऑटो सीधा किया। वहीं पुलिस के आने की सूचना पर चालक मौके से भाग निकला।

You cannot copy content of this page