Indian News : जांजगीर-चांपा | जिले के FCI गोदाम के पास सड़क किनारे तेज रफ्तार बाइक सवार पेड़ से टकरा गया । हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरलीडीह का है । मृतक युवक की पहचान मंथन सोल्डे (18) वर्ष निवासी अकलतरा वार्ड नंबर 16 के रूप में हुई है ।

सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया ह। जानकारी के मुताबिक, मृतक मंथन की बड़ी बहन की शादी समारोह उसके घर पर चल रहा है । हल्दी के बाद वह किसी काम से बाइक से घर से निकला था, जिसकी जानकारी परिवार के किसी अन्य सदस्य को नहीं थी ।




Read More>>> पहाड़ों पर विराजीं हैं माता वैष्णो देवी, होती है हर मनोकामना पूरी…..

बताया जा रहा है कि मुरलीडीह के FCI गोदाम के पास पहुंचा था, तभी बाइक की स्पीड अधिक होने से कंट्रोल नहीं कर सका और सड़क किनारे लगे पेड़ से बाइक टकरा गई । इससे मंथन के सिर पर गंभीर चोटें आई । सिर से अधिक खून बह गया था । साथ ही बाइक के भी परखच्चे उड़ गए है । रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों ने युवक को घायल अवस्था में देखा और डॉयल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page