Indian News : दुर्ग | भिलाई में सदभावना चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है । दो लोगों को गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग निकला । बताया जा रहा है कि पिकअप ड्राइवर नशे में था । सुपेला पुलिस ने पिकअप और स्कूटी को जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

हादसे में कैंप वन निवासी मणिराम साहू पिता धन सिंह (46 वर्ष) की मौत हुई है । दीपक साहू ने बताया कि उसका बड़ा भाई मणिराम कैटरिंग का काम करता था । वह छावनी तीन में मंदिर के पास रहने वाले रूपराम साहू पिता ठाकुर राम (48 वर्ष) के साथ स्कूटी से टेंट का सामान लेकर कोहका छोड़ने आ रहा था।

Read More>>>बस्तर में CM विष्णुदेव साय ने संभाली कमान, आज दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित | Chhattisgarh




मणिराम अपने साथी रूपराम के साथ स्कूटी नंबर- CG 07 LM 0844 से गदा चौक से कोहका की तरफ जा रहे थे । इसी दौरान दूसरी तरफ से एक पिकअप नंबर CG 07 CJ 9359 तेज रफ्तार में आ रही थी । रात 10-11 बजे के बीच जैसे ही ये लोग सदभावना चौक के पास पहुंचे, पिकअप ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी । इससे स्कूटी चला रहे मणिराम के सिर में गहरी चोट आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया । वहीं, रूपराम साहू को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

@indiannewsmpcg

Indian News

741598415

You cannot copy content of this page