Indian News : पटना | पटना में सोमवार की रात एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने पांच महिलाओं को कुचल दिया । हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पटना के अगमकुआं से राजेंद्र नगर टर्मिनल की ओर जा रही एक सफारी गाड़ी ने कांटी फैक्ट्री फ्लाईओवर ब्रिज के पास पांच महिलाओं को कुचल दिया । हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ ।
गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया । घायलों को तुरंत NMCH में भर्ती कराया गया । पुलिस को शक है कि गाड़ी किसी डॉक्टर की है, क्योंकि सीट पर ऑपरेशन के दौरान पहने जाने वाले एप्रन मिले हैं । घटना के बाद क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने संभाला ।