Indian News : असम | हर साल की तरह इस बार भी असम करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा में
श्री श्री रामकृष्ण परमहंस देव की 189वीं पावन जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुबह से दुल्लभछड़ा रामकृष्ण संघ के प्रबंधन में दुल्लभछड़ा अस्पताल के कार्यक्रम प्रशांत भट्टाचार्य (शांत) रोड स्थित घर पर आयोजित किया गया था। सुबह 5 बजे से ही श्री श्री रामकृष्ण के शिष्यों और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन टैगोर को अलग-अलग रूपों में अलग-अलग फूलों से सजाया। जन्मतिथि और उत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

189 जयंती पर विशेष पूजा, वैदिक शांति जप, गीता पाठ, जपज्न,एवं चर्चा, महाप्रसाद का वितरण। इसमें एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु जुटे हैं | शाम की आरती, संध्यारती और उपासना के बाद 6 से 8 बजे तक गीत-संगीत की प्रस्तुति हुई। रात्रि 8.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम गजल आदि का आयोजन किया गया है। गजल समारोह में सभी ने एक मिनट तक खड़े होकर मशहूर गजल गायक पंकज उदासजी के प्रति मौन रहकर अपनी संवेदना व्यक्त की | दुल्लभछड़ा ने संघ परिवार की ओर से अस्पताल रोड और स्टेशन रोड सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं को उनके समग्र सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। पीयूष कांति भट्टाचार्य (पप्पू) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी |

Read More >>>> खनिज और राजस्व विभाग की कार्रवाई, अवैध रेत का परिवहन करते इतने ट्रैक्टर जब्त….| Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page