Indian News : कोच्चि। केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में भगदड़ मचने से 4 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। वहीं, 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसा Annual Function के दौरान भीड़ बढ़ने से हुआ है। सभागार आंशिक रूप से भरा हुआ था, लेकिन जब अचानक बारिश हुई तो छात्र सीढ़ियों से होते हुए भागने लगे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी दी। कोचीन यूनिवर्सिटी में एक वार्षिकोत्सव हो रहा था, जिसका आयोजन 24 से 26 नवंबर तक किया गया था।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

संगीत कार्यक्रम 1,000 से 1,500 लोगों की क्षमता वाले एक सभागार में आयोजित किया गया था। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ मशहूर गायिका निकिता गांधी के यहां कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CUSAT) के खुले सभागार में आयोजित संगीत समारोह में प्रस्तुति देने से पहले हुई। अचानक भारी बारिश होने पर दर्शक सीढ़ियों का उपयोग करके सभागार में पहुंचे, जिससे भगदड़ मच गई।

Read More >>>> पीएम मोदी की मन की बात का आज 107वां एपिसोड……

CUSAT में हुई भगदड़ पर केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। 46 लोग अस्पताल में भर्ती किए गए और 4 की मौत हो गई। 4 छात्र बहुत गंभीर थे, जिनमें से अब 2 की स्थिति स्थिर है। छोटी सी जगह इतने सारे छात्रों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त नहीं थी। घटना की जांच होनी चाहिए।

Read More >>>> मतगणना को लेकर आज सभी प्रत्याशियों की होगी ट्रेनिंग, सुबह 11 बजे से दो शिफ्ट में होगा प्रशिक्षण | Madhya Pradesh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page