Indian News : अगर आप भी खुद का बिज़नेस(Business ) शुरू करने का सोच रहे है तो आज के बिज़नेस आईडिया (business idea ) में हम बात करेंगे एक खास बिजनेस की। इसे शुरू कर आप अच्छी कमाई (earn money) कर सकते हैं। इसमें ख़ास बात यह है कि सरकार द्वारा 50 फीसदी तक की सब्सिडी (take 50% subsidy) भी मिलती है। जी हाँ आज के बिज़नेस आईडिया में हम बात करेंगे मोती की खेती की इसकी खेती करके कई लोग लखपति (earning opportunity) बन चुके हैं। जानिए कैसे

सबसे पहले तालाब चाहे तो आप खुद के खर्च पर खुदवा सकते हैं या सरकार 50% सब्सिडी देती है, उसका भी लाभ ले सकते हैं। सीप भारत के कई राज्यों में मिलते हैं। हालांकि दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा के सीप की क्वालिटी अच्छी होती है। इसकी ट्रेनिंग के लिए भी देश में कई संस्थान हैं।

25 हजार रुपये से करें शुरुआत (start )




अगर क्वालिटी अच्छी हुई तो 200 रुपये से भी ज्यादा कीमत मिल सकती है। अगर आप एक एकड़ के तालाब में 25 हजार सीपियां डालें तो इस पर करीब 8 लाख रुपये का खर्च आता है। इससे आसानी से 30 लाख रुपये सालाना कमाई हो सकती है।

कैसे करें मोती की खेती

सबसे पहले सीपियों को एक जाल में बांधकर 10 से 15 दिनों के लिए तालाब में डाल दिया जाता है, ताकि वो अपने मुताबिक अपना एनवायरमेंट क्रिएट कर सकें, इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर उनकी सर्जरी की जाती है। इसी सांचे पर कोटिंग के बाद सीप लेयर बनाते हैं, जो आगे चलकर मोती बनता है।

You cannot copy content of this page