Indian News : रायपुर। प्रदेश में लगातार नई सरकार के आने से जीएसटी, ईडी की कार्रवाई की जा रही है। इसी का एक नतीजा निकलकर सामने आ रहा है जिसमें बीते दिनों जीएसटी के प्रवर्तक विंग ने बीती शाम कार्रवाई करते हुए रायपुर के 3 आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं श्याम स्टील इंडस्ट्रीज, ईश्वर इस्पात और ईश्वर टीएमटी के यहां स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन विंग ने छापा मारा है। प्रवर्तक विंग ने उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिसके प्रारभिक जांच में पाया गया कि इन तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं ने 6.75 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की है। आगे की कार्रवाई में यह राशि और बढ़ने की संभावना है | इन फर्मो से मौके पर ही अधिकारियों के समक्ष 4.75 करोड़ रुपये जीएसटी जमा किया गया | इन फर्मो ने कच्चा स्क्रैप खरीद कर सरिया बनाया जा रहा था और जीएसटी की चोरी की जा रही थी | गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में यहां की जीएसटी की प्रवर्तन विंग बहुत सक्रिय है |

Read More >>>> छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता पर लगा दुष्कर्म और Unnatural sex करने का आरोप….




प्रवर्तन विंग स्क्रैप से जीएसटी चोरी पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी | जिसमें विभाग और एडवांस आईटी टूल्स का प्रयोग किया जा रहा है | साथ ही नई तकनीकों का प्रयोग कर ईवे बिल की जांच से प्राप्त सूचनाओं, फील्ड से एकत्र की जा रही सूचनाओं के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है। मामलें में हो रहे कई बड़े खुलासे जिससे इस जीएसटी चोरी करने वालों पर नकेल कसी जा सके।

Read More >>>> 2 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 23-02-2024

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page