Indian News : नई दिल्ली । शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन भी गिरावट देखी गयी है। आज सेंसेक्स 980 अंक टूटकर 59,845 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 320 अंक गिरकर 17,806 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, SBI, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, UPL, इंडसइंड बैंक समेत निफ्टी के 47 शेयरों में गिरावट रही। वहीं सिर्फ तीन शेयर्स सिप्ला, डिविस लैब और टाइटन में तेजी देखने को मिली।
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 6.06% की गिरावट रही। इसके बाद मीडिया में 4.99%, मेटल में 4.47%, रियल्टी में 3.45% और ऑटो सेक्टर में 2.54% की गिरावट आई है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, प्राइवेट बैंक और फार्मा सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिली।