Indian News : शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,242 का और निफ्टी ने 22,523 का लेवल छुआ। इससे पहले कल भी शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण। विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं। भारत का फोरेक्स रिजर्व बढ़ने से भी बाजार को मजबूती मिली है। गोपाल स्नैक्स लिमिटेड क IPO 6 मार्च से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे।
14 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। गोपाल स्नैक्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹381-₹401 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 37 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,837 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 481 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,881 खर्च करने होंगे।