Indian News : शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 87 अंक की तेजी के साथ 72,113 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 37 अंक की तेजी रही, यह 21,747 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल रही है। अडाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली ACC सीमेंट ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ACC 425.96 करोड़ रुपए में 55% हिस्सेदारी खरीदेगी। ACC सीमेंट के पास पहले से ही एशियन कंक्रीट्स और सीमेंट्स में 45% हिस्सेदारी है, और अब इस सौदे से इसे 100% इक्विटी मिल जाएगी। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 9 जनवरी से खुलेगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। 16 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

>>> CM साय ने नंदकुमार बघेल के निधन पर जताया शोक | Chhattisgarh”>Read More >>>> CM साय ने नंदकुमार बघेल के निधन पर जताया शोक | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page