Indian News : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (24 मई) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 75,335 के स्तर पर ओपन हुआ । वहीं, निफ्टी में भी 40 अंक की गिरावट है । ये 22,930 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट देखने को मिल रही है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO सब्सक्रिप्शन के लिए रिटेल निवेशक 27 मई तक बोली लगा सकते है । यह इश्यू 22 मई को ओपन हुआ है । इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 39 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा । कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹364-₹383 प्रति शेयर तय किया है ।

Read More>>>>छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश….

यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹383 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ₹14,937 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 507 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,181 इन्वेस्ट करने होंगे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page