Indian News : शेयर बाजार में आज यानी 28 नवंबर को मामूली तेजी देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 93 अंक बढ़कर 66,063 पर खुला । वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक की बढ़त रही, यह 19,844 के स्तर पर ओपन हुआ । शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है । अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

कच्चे तेल पर दबाव बना हुआ है । इसका भाव 80 डॉलर के करीब दिख रहा है । वहीं डॉलर की कमजोरी से सोना 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है । COMEX पर इसका भाव 2015 डॉलर के पार दिख रहा है । नवंबर में अब तक इसके भाव 1.50% चढ़े हैं । डॉलर में गिरावट से सोने को सपोर्ट मिला है । डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे कायम है ।




इससे पहले 24 नवंबर को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी । सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 65,970 पर बंद हुआ था । वहीं, निफ्टी में भी 7 अंक की गिरावट रही, यह 19,794 के स्तर पर बंद हुआ था । सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट देखने को मिली थी ।

Read More>>>लूट के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page