Indian News : शेयर बाजार में आज यानी 11 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 56 अंक की बढ़त के साथ 74,175 के स्तर पर ओपन हुआ । वहीं निफ्टी में भी 24 अंक की तेजी रही । ये 22,517 के स्तर पर ओपन हुआ । शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

गोपाल नमकीन आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है । कंपनी ने सार्वजनिक पेशकश का प्राइस बैंड 381 रुपये से 401 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है ।

Read More>>>डिप्टी CM की लेटलतीफी के चलते हितग्राही वापस लौटे….

एसजेवीएन ने राजस्थान ऊर्जा विकास और आईटी सर्विसेज के साथ 500 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए बिजली उपयोग समझौता और 100 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए बिजली खरीद समझौता किया है ।

You cannot copy content of this page