Indian News : मिजोरम ( mizoram) के हनथियाल जिले में सोमवार को एक पत्थर की खदान ढह गई। हादसे में 15-20 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। घटना मौदढ़ इलाके में हुई।
बचाव टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन ( operation) शुरू कर दिया है। जिले के अतिरिक्त उपायुक्त सैदिकपुई ने यह जानकारी दी।बताया जाता है कि खदान में चल रहे काम के दौरान ये घटना हुई।
अभी तक ये पता नहीं लग सका है कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ । सामने आई जानकारी के मुताबिक यहा हादसा मिजोरम के हनथियाल गांव में सोमवार (14 नवंबर) की शाम को हुआ।