Indian News : मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से इन दिनों बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है । पिछले 4 दिन से ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश का दौर चल रहा है । सोमवार को 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई, जबकि मंगलवार को श्योपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है । इंदौर में 6 दिन बाद आज धूप खिली है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बैतूल में सबसे ज्यादा 42 मिमी यानी, 1.7 इंच पानी गिर गया । खजुराहो में सवा इंच बारिश हुई । भोपाल में भी तेज बारिश का दौर चला। बालाघाट के मलाजखंड, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम के पचमढ़ी और उज्जैन में भी बारिश दर्ज की गई।