Indian News : प्रयागराज | इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने विभाग के ही एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने विभागाध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार को पत्र भेजकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। छात्रा ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कर्नलगंज थाने में तहरीर भी दी है। छात्रा ने पत्र में लिखा है कि शिक्षक ने उसे स्नातक द्वितीय वर्ष के समय ही प्रेम प्रस्ताव दिया था। इन्कार करने पर फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

शिक्षक ने खुद को कैंसर का मरीज बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। इसके बाद आत्महत्या करने की धमकी देकर एक पार्क में बुलाया और कहा कि सार्वजनिक स्थल पर शिक्षक एवं छात्रा का साथ बैठना अच्छा नहीं है। बाद में शिक्षक उसे साथ लेकर अपने कमरे में गया और जबर्दस्ती संबंध बनाये। विरोध करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पत्र में लिखा है कि इस घटना के बाद से छात्रा शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान है और अब भी उसे परेशान किया जा रहा है।

Read More >>>> Morning Walk पर निकले जज पर कुत्तों का हमला….| Uttar Pradesh

You cannot copy content of this page