Indian News : नई दिल्ली |  जेएनयू की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है । छात्रा का आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है जिसके बाद उसने परिसर में आना-जाना बंद कर दिया है । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा ने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है । छात्रा का यह भी आरोप है कि उसकी शिकायत के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद छात्रा ने विश्वविद्यालय परिसर में आना-जाना बंद कर दिया । इसके बाद प्रोफेसर ने छात्रा की दोस्तों से उसके बारे में जानने की कोशिश की । इस घटना को लेकर जेएनयू छात्र संघ का भी बयान सामने आया है ।

Read More>>>Sonbhadra : लाखों की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार |

छात्र संघ का आरोप है कि प्रोफेसर ने मैसेज और फोन कॉल करके पीड़िता को परेशान किया और उसे मिलने के लिए बुलाया । छात्रा की ओर से इनकार किए जाने के बाद उसे फेल करने की धमकी दी गई। छात्र संघ ने कहा कि इस मामले में पीड़िता ने 10 अप्रैल को प्रोफेसर के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। छात्र संघ ने इस मामले में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । आईसीसी अध्यक्ष प्रो. वंदना मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच जारी है। यह आंतरिक और संवेदनशील मामला है। पूरी जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी प्रोफेसर का फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। वहीं पीड़िता के विभागाध्यक्ष प्रो. शोभा शिवशंकरन ने कहा कि छात्रा ने विश्वविद्यालय परिसर छोड़ दिया है इस बात की कोई जानकारी उन्हें नहीं है ।

You cannot copy content of this page