Indian News : बरेली | जिले में दो मार्च को थाना कैंट क्षेत्र से शहर के कॉलेज में आई छात्रा लापता हो गई। उसकी मां ने कैंट थाने में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट कराई है। पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पता लगा कि छात्रा ने अपने मौसा के भाई से शादी कर ली है। कैंट के एक गांव की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 18 वर्षीया बेटी कचहरी के पास अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है। दो मार्च को उनकी बेटी ने बताया कि वह कॉपी जमा करने कॉलेज जा रही है। बाद में बेटी नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी सहेली से बात की।
पता लगा कि उनकी बेटी को फरीदपुर थाना क्षेत्र का विपिन और उसका भाई मोनू दो साथियों की मदद से ले गए हैं। आरोपी उन्हें धमका रहे हैं। पुलिस की जांच में छात्रा बालिग निकली। उसने अपनी सगी मौसी के देवर से कोर्ट में शादी कर ली है। अधिकारियों को पत्र भी भेजा है। कोतवाली क्षेत्र स्थित मठ की चौकी क्षेत्र से रिश्ते का मामा नाबालिग भांजी को ब्लैकमेल कर ले गया।
परिवार वालों को पता लगा तो आरोपी ने किशोरी के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। किशोरी के पिता ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी के पिता का कहना है कि उन्होंने नाते-रिश्तेदारों के जरिये मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।