Indian News : 1941 साल में कृष्णानगर गांव के स्थानीय शिक्षाविद निशिकांत सिंह की पहल छात्रों के भविष्य के बारे में सोचकर उन्होंने जमीन दान की । इसी स्कूल में 4 जनवरी (गुरुवार) को रामकृष्णनगर शिक्षण खंड से संबंधित कई स्कूलों में गुणोत्सव हुआ ।
>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े”>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
एक्सटर्नल प्रभारी शुभ्रा गौरव रॉय ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग की पहल से स्कूलों में शैक्षणिक प्रगति हो रही है विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की गुणवत्ता जांचने के लिए अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी असम के विभिन्न जिलों के स्कूलों में गुणोत्सव चल रहा है | कार्यक्रम की शुरुआत 155 नं निशिकांत एल पी स्कूल में एक सभा से हुई ।
सहायक शिक्षक चंचला गोवाला, नंद किशोर गोवाला, मीना साहू, और लक्ष्मी रानी सिन्हा प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोरंजन सिन्हा थे । प्रधान शिक्षक मणिकांत सिन्हा ने एक्सटर्नल के सुचारु संचालन से शिक्षा के माहौल पर संतोष व्यक्त करने के साथ ही शिक्षा विभाग के इस कदम की सराहना की |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153