Indian News : रायपुर । रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग (War) का आज तीसरा दिन (Third Day) है। हमलावर रूस के सैनिकों (Russian Army) ने यूक्रेन (Ukraine) पर कब्जा जमाने की जद्दोजहद में गोला—बारूद के साथ ही गोलियों की बौछारें कर रखी हैं। यूक्रेन (Ukraine) खुद को बचाने की कोशिश में संघर्षरत है, लेकिन रूस (Russia) की ताकत के आगे उनकी स्थिति रोज बिगड़ती जा रही है, ऐसे में सबसे बड़ी समस्या में भारतीय छात्र—छात्राएं (Indian Student’s) हैं, जो बेहतर शिक्षा के लिए यूक्रेन में रह रहे थे।
पहले दिन हमले के बाद से स्थितियां प्रतिकूल हो चुकी हैं, यूक्रेन (Ukraine) की यूनिवर्सिटी (Universities) और कॉलेजों (Colleges) ने जहां बच्चों को खुद की व्यवस्था के लिए कह दिया है, वहीं यूक्रेन सरकार भी कुछ भी मदद करने की स्थिति में नहीं है। शुक्रवार को रायगढ़ () के तीन बच्चों की वीडियो और गुहार सामने आई थी, जिस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
आज रायपुर के स्टूडेंट अक्षत राज और बिलासुपर के रोहन बासन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका कहना है कि वे यूक्रेन के खार्किव में हैं, जहां पर परिस्थितियां पूरी तरह से असामान्य नहीं हुईं हैं, लेकिन यूक्रेन में जिस तरह की गतिविधियां जारी है, रूस हमले पर हमले कर रहा है, उसे देखते हुए भविष्य को लेकर वे बेहद चिंतित हैं।
इन छात्रों ने बताया कि फिलहाल वे कॉलेज के ही मेस में हैं और बड़ी संख्या में और भी उनके साथी हैं, जो बेसमेंट में किसी तरह से समय काट रहे हैं। यह भी जानकारी दे रहे हैं कि महज सप्ताहभर के लिए वहां पर भोजन की उपलब्धता है, उसके बाद का कुछ नहीं कहा जा सकता है। जिसकी वजह से उनकी चिंता स्वाभाविक है।
मदद की गुहार लगाई है
इन छात्रों ने वीडियो शेयर कर वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई है। ताकि भारत सरकार किसी तरह उन्हें उन मुश्किल हालात से बाहर निकाल सके और वे सुरक्षित अपने देश पहुंच सकें।