Indian News : रायपुर | प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भिलाई के वार्षिक उत्सव सह प्रतियोगिता कार्निवल-2024 में शामिल हुए ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उच्च शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने कार्निवाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए समर्पित होकर अध्ययन करना चाहिए, जिससे उनका कैरियर उज्ज्वल हो सके । देश की बागडोर आने वाले समय युवा ही संभालेंगे, इसलिए उन्हें हर तरह की खुबियों से लैस रहना होगा ।

उन्हें अपने अंदर पढ़ाई के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता और अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी साथ लेकर चलना होगा । उन्होंने कार्निवल आयोजन के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पालकगण और कॉलेज से जुड़े शिक्षकगण और पदाधिकारी उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page