Indian News : कासगंज | यूपी के कासगंज में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। जहां जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को कॉलेज जाते समय 18 वर्षीय छात्रा की अचानक मौत हो गई । बताया जा रहा है कि छात्रा की मौत ह्दयगति रूकने की वजह से हुई है। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं छात्रा के साथ पढ़ने वाली सहपाठी इस घटना से सदमे में है। मिली जानकारी के अनुसार प्रियांशी (18) पटियाली कस्बा स्थित श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। बुधवार को प्रैक्टिकल की परीक्षा देने घर से साइकिल से कॉलेज के लिए निकली थी। कॉलेज जाते समय नगला डालू से पटियाली मार्ग के बीच छात्रा की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह साइकिल से गिर गई ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रियांशी के साथ कॉलेज जा रही उसकी छात्राओं ने उसे उठाया। तब प्रियांशी ने बताया कि उसके सीने में तेज दर्द हो रहा है। इसके बाद उसकी नब्ज भी सुस्त पड़ने लगी। छात्राओं ने आनन-फानन में प्रियांशी की तबियत बिगड़ने की सूचना उसके परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन भागे-भागे मौके पर पहुंचे और छात्रा को पटियाली सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई । लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को अपने निवास ग्राम नगला डलु लेकर चले गए ।

Read More >>>> युवक ने महिला को मारी गोली, जानें पूरा मामला | Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page