Indian News :  देहरादून | प्रदेश के बागेश्वर के क्षेत्रिय एक स्कूल से एक विचित्र मामला सामने आया है जिसे देख वहां के शिक्षकों के होश उड़ गए। स्कूल के कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक की छात्राएं अचानक ही चिल्लाने लगी और बाद में रोते हुए बेहोश हो गई। इस घटना को देख चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना को देख शिक्षकों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से इस छात्राओं को सम्भाला गया और तुरंत ही इसने अभिभावकों को स्कूल बुलाकर घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद सभी छात्राओं को घर भेज दिया गया। कुछ लोग इस घटना को “मास हिस्टीरिया” बता रहे है। इस घटना का विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं अगर देखा जाए तो पहले भी ऐसी घटना वहीं के आसपास के जिलों में भी देखी गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन सहित चिकित्सक की टीम स्कूल पहुंची। इस घटना के बाद सभी छात्राओं में डर का माहौल बना हुआ है।

वहीं स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि सबसे पहले बच्चों के बीच इस तरह के बीच इस तरह की सामान्य गतिविधि देखने को मिली और छात्राएं अचानक ही आसामान्य व्यवहार करने लगी जिसके बाद छात्राएं चिल्लाने और रोने लगी। वहीं उनके माता पिता के स्कूल पहुंचने और हालात सामान्य होने के बाद कहा कि वह घबराएं नहीं सभी बच्चें ठीक है।इस घटना को देखने के बाद आसपास के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है। स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को भय से दूर किया जा रहा है। इस घटना से सभी के अंदर भय उत्पन्न हो गया है।

You cannot copy content of this page