Indian News : नई दिल्ली |  बर्मिघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के युवा लगातार इतिहास रच रहे है, और अब भारत के सुधीर ने पैरा पावरलिफ्टिंग (Para Powerlifting) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.सुधीर ने अपने दूसरे अटेंप में 212 किलो वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता. सुधीर कॉमनवेल्थ गेम्स के पैरा पावर लिफ्टिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है. नाइजीरिया के इकेचुकवु क्रिस्टियन उबिचुकवु ने सिल्वर और स्कॉटलैंड के मिकी यूले ने ब्रॉन्ज हासिल किया.

भारत के सुधीर ने पैरा पावरलिफ्टिंग में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. सुधीर ने गुरुवार 4 अगस्त की देर रात पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 134.5 पॉइंट्स के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीत लिया. इसके साथ ही इन गेम्स में भारत के गोल्ड मेडलों की संख्या 6 और कुल मेडल 20 तक पहुंच गए हैं.

सुधीर ने रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास

वह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पैरा पावरलिफ्टिंग का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए. पैरा पावरलिफ्टिंग में पॉइंट्स के आधार पर विजेता तय किया जाता है, जिसमें प्रतिभागी के शरीर के वजन और उसके द्वारा उठाए गए वजन के आधार पर पॉइंट्स तय होते हैं. 87 किलो सुधीर ने अपने पहले प्रयास में ही 208 किलो वजन उठाते हुए 132 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया था. हालांकि इस दौरान उन्हें नाइजीरियाई पावरलिफ्टर से चुनौती मिल रही थी, जिसने अपने दूसरे प्रयास से सुधीर को दूसरे स्थान पर धकेल दिया था.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जीते अब तक इतने पदक-

1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)

2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)

3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)

4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)

5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)

6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)

7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)

8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)

9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)

10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)

11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)

13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)

14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)

15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)

16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)

17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)

18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)

19. मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)

20. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)

You cannot copy content of this page