Indian News : रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम। इस
वेबसाईट www.cgbse.nic.in एवं www.results.cg.nic.in पर आप रिजल्ट चेक कर सकते है।

दसवीं टॉपर

पहले स्थान पर रायगढ़ की सुमन पटेल ने 98.67 % हासिल किया

कांकेर की सोनाली बाला 98.67 % के साथ रही सेकेंड टॉपर,




कवर्धा की आसिफा शाह 98.17 % के साथ रही तृतीय टॉपर

राजनांदगांव की दामिनी वर्मा 98.17% के साथ चौथे पर

बिलासपुर के जयप्रकाश कश्यप 98.17% के साथ पांचवें स्थान पर

10वी की पूरी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  – HS_TOP10

12 वी की पूरी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  – DTTOP1

आप अपना रिजल्ट https://cgbse.nic.इन पर भी देख सकते है।

2 वी में 2 लाख 93 हजार 685 छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। वही 10 वी में 5 लाख से अधिक लोगो ने परीक्षा दिलाई थी। देखिए मेरिट की टॉप टेन सूची।

हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2022 में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 रहा।

हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 तथा बालकों का प्रतिशत 77.03 रहा।

You cannot copy content of this page