Indian News : भिलाई | इंदु आई टी स्कूल में 9 मई से 15 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जहां बच्चों के लिए कई एक्टिविटी के साथ सभी बच्चों के लिए इस समर कैम्प में विशेष वैदिक मैथ्स सिखाया जाएगा | समर कैम्प के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 मई है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

भिलाई के प्रतिष्ठित स्कूल इंदु आई टी स्कूल में बच्चों के बौद्धिक विकास और शारीरिक विकास के लिए 7 दिनों तक समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है | इस समर कैम्प में 6 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चे शामिल होंगे | कैम्प में कई एक्टिविटी के साथ बच्चों के लिए इस समर कैम्प में विशेष प्रकार के मेडीटेशन के साथ कई और एक्टिविटी बच्चों को सिखाई जाएगी | इंदु आई टी में स्कूल के होने वाले समर कैम्प में विशेष आकर्षण का केंद्र वैदिक मैथ्स रहेगा | जिसके जरिए बच्चे से कठिन से कठिन मैथ्स बड़े ही आसानी के साथ हल कर पाएंगे | आपको बता दे की इंदु आई टी स्कूल साल भर बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजन करता रहता है |

Read More>>>Bemetara : ठेले से जा टकराई अनियंत्रित बस |




9 मई से 15 मई तक चलने वाले समर कैम्प में योगा, मेडिटेशन, जुम्बा, डांस, MY DIY आर्ट, मेंटल मैथ्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, TAE & डाई, मधुबनी आर्ट, अबेकस का प्रशिक्षण के साथ अनुभवी शिक्षिकाओं के मार्ग दर्शन में वैदिक मैथ्स स्कूली बच्चों को सिखाए जाएँगी | इस समर कैम्प  में बच्चों के आने और जाने की बस फैसिलिटी के साथ बच्चों को ब्रेकफास्ट भी मुहैया भी कराया जायेगा और पेरेंट्स भी बच्चों जुम्बा का आनंद ले पाएंगे |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page