Indian News : दुर्ग। सुपेला पुलिस ने सुपेला टोल नाका के पास तमिलनाडु पासिंग की दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। दोनों चालक अपने ट्रक में मवेशियों को भरकर बैंगलोर कत्लखाने ले जा रहे थे। इसकी जानकारी बजरंगियों को लगी, तो उन्होंने ट्रकों का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी।

Read more>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि, उनकी टीम ने मंगलवार देर रात सुपेला टोल नाका से दो ट्रक TN 73 AJ0178 और TN 29 CW 7345 पकड़ा था। तलाशी लेने पर उसके अंदर 16 मवेशी मिले। इसमें एक ट्रक में 4 गाय, 2 बछिया और 2 बछड़े थे। इसी तरह दूसरे ट्रक में भी 8 मवेशी भरे थे।




Read more>>>>>>>>Bhojpuri Actress अक्षरा सिंह को मिली जान से मरने की धमकी….| Bihar

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है : पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि, वो लोग रायपुर के आगे से इन मवेशियों को खरीदकर ला रहे थे। इसके बाद वो इन्हें बैंगलोर लेकर जाते और कत्लखाने में छोड़ने वाले थे। ट्रक चालकों ने बताया कि उनके यहां से ही मवेशियों की तस्करी की जाती रही है। ट्रकों से मवेशियों का रेस्क्यू कर , दोनों ड्राईवरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page