Indian News : बलरामपुर | वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के परिपालन में जिला बलरामपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2023 की शुरुआत की गई। बाइक रैली में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग एवम् कलेक्टर बलरामपुर विजय दयाराम, सीईओ रेना जमील के द्वारा खुद मोटर साइकल में सवार होकर बाइक रैली में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का शुभारंभ किया गया। बाइक रैली में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर, यातायात बलरामपुर, थाना बलरामपुर एवं पुलिस लाइन बलरामपुर के पुलिस बल के द्वारा जागरूकता हेलमेट रैली पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में निकाला गया ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा सके।
यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक वाहन चालकों को आंख का जांच किया गया जिन में छोटी मोटी आंख में त्रुटि पाए जाने पर उन्हें चश्मा भी उपलब्ध कराया गया तथा जन जागरूकता अभियान रथ को साप्ताहिक बाजार बलरामपुर में जन जागरूकता अभियान हेतु रवाना किया गया कथा जन जागरूकता कर पंपलेट बांटे गए सड़क सुरक्षा सप्ताह आज दिनांक 11/01/2023 से 17 /01/ 2023 तक चलाया जाएगा
इस बीच लोगों को जागरूक करने तथा हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन जागृत जन जागरूकता अभियान वृहद तौर पर चलाया जाएगा तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बाइक रैली के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील आया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, थाना प्रभारी बलरामपुर उप निरीक्षक सुनील तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात बलरामपुर के स्टाफ उपस्थित रहे।