Indian News : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से 89 वें मामले में अंतरिम जमानत मिल गई। इसके साथ ही उनके सीतापुर जेल से बाहर आने की संभावना बढ़ गई है। आजम खान को अपने खिलाफ दर्ज कुल 89 में से 88 मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। जाहिर है 89 वें मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनके परिवार और समर्थकों में खुशी है। इस खुशी का इजहार आजम के बेटे और समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम ने ट्विटर पर किया। अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा-‘सुप्रीम कोर्ट ज़िंदाबाद’।
अब्दुल्ला के इस ट्वीट पर आजम के समर्थकों ने भी जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। फैजखान नाम के एक समर्थक ने आजम की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘अल्लाह का लाख लाख शुक़्र है कि सुप्रीम कोर्ट से आली जनाब मुहम्मद आज़म खान की अग्रिम जमानत मन्ज़ूर हो गई। अब होगी रिहाई।’ एक अन्य समर्थक डा.गुलबहार ने आजम खां और सीएम योगी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘सपा नेता आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दी, #azamkhan का जेल से बाहर आने का रास्ता बिल्कुल साफ़ हुआ।
‘ सलमान अली नाम के एक समर्थक ने लिखा- सत्यमेव जयते। माननीय सर्वोच्च न्यायालय इस अघोषित आपातकाल के घोर अंधेरे में उम्मीद का एक चिराग है। माननीय आजम खान साहब 75 वर्ष की आयु में आदित्यनाथ सरकार की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है। आज अपार खुशी का पल हम समाजवादियों के लिए है।’
सुप्रीम कोर्ट ज़िंदाबाद ॥
— M.Abdullah Azam Khan (@AbdullahAzamMLA) May 19, 2022
सपा नेताओं ने जताई खुशी
उधर, आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर समाजवादी पार्टी नेताओं ने भी खुशी का इजहार किया है। पार्टी नेता आईपी सिंह ने एक टीवी चैनल को दी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमे लगाकर आजम खान को दो साल से ज्यादा समय से जेल में बंद रखा। आज सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिली है। इसका स्वागत करते हैं।
सामान्य जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट में लगानी होगी अर्जी
अंतरिम जमानत, कोर्ट से सामान्य जमानत पर फैसला आने तक जारी रहेगी। यदि कोर्ट आजम खां को सामान्य जमानत नहीं देती है तो अंतरिम जमानत अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगी। अपना फैसला सुनाते हुए सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि आजम खां की जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट ही तय करेगा। सामान्य जमानत के लिए आजम खां को 2 हफ्ते के अंदर अर्जी लगानी होगी।