Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों के चेकपोस्ट पर जायजा लेने पहुंचे सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन दौरा किया | बाइक पर सवार होकर उन्होंने अति संवेदनशील घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग, बंदरचुआ, भूताही मोड़, चुनचुना, पुंदाग भी पहुंचे |

Loading poll ...

इस दौरान नक्सल क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे जवानों का उन्होंने हौसला अफजाई किया | इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह भी मौजूद रहे | बलरामपुर में दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होना है | ऐसे में चुनाव से पहले सरगुजा आईजी अंकित गर्ग जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों, चेकपोस्ट और नाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

अंबिकापुर बलरामपुर बॉर्डर से लगे नाका प्वाइंट में तैनात जवानों से उन्होंने मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा एवं ड्यूटी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए | आईजी ने थाना सामरी अंतर्गत झारखंड बॉर्डर नाका, राजपुर चेकिंग प्वाइंट, कुसमी, कोरंधा, शंकरगढ़ में वाहन चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया |




Read More >>>> पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचिया को किया गिरफ्तार |

मंगलवार को सरगुजा आईजी अंकित गर्ग बाइक पर सवार होकर बलरामपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में पहुंचे | पथरीले और दुर्गम रास्तों से होकर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना और पुंदाग से होते हुए झारखंड के बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र का भी आईजी ने दौरा किया | इस दौरान सुरक्षा में तैनात जवानों को मिठाई खिलाकर सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने हौसला अफजाई किया |

Read More >>>> प्रदेश सरकार के पास उपलब्ध क्वांटिफायबल डाटा को आखिर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक क्यों नहीं किया? : केदार कश्यप |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page