Indian News : नई दिल्ली | दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक सर्वे किया गया है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। प्राइवेट एजेंसी लोकल सर्कल के सर्वे में दावा किया गया कि दिल्ली-NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। शुक्रवार को जारी की गई इस सर्वे रिपोर्ट में 21 हजार लोगों के जवाब थे।
इसमें सामने आया कि दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है। वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है।
सर्वे की 8 बड़ी बातें…
1. 31% रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि उनके परिवार के मेंबर को सिरदर्द की दिक्कत है।
2. 23% परिवारों में किसी 1 मेंबर को प्रदूषण के कारण फोकस करने में कठिनाई होती है।
3. 15% ने कहा कि उनके परिवार में किसी मेंबर को सोने में दिक्कत होती है।
4. 31% ने कहा कि उनके परिवार में किसी को भी प्रदूषण के कारण कोई समस्या नहीं है।
5. 23% रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि वे एयर प्यूरीफायर का उपयोग करते हैं।
6. 23% रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि वे इस प्रदूषण के साथ ही जी लेंगे।
7. 15% ने कहा कि वे जल्द ही बाहर निकलने पर मास्क पहनेंगे।
8. 15% ने कहा कि वे प्रदूषण वाले महीने में दिल्ली से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं।
Read More >>>> 8:00AM बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 02-11-2024
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153