Indian News : नई दिल्ली | दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक सर्वे किया गया है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। प्राइवेट एजेंसी लोकल सर्कल के सर्वे में दावा किया गया कि दिल्ली-NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। शुक्रवार को जारी की गई इस सर्वे रिपोर्ट में 21 हजार लोगों के जवाब थे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसमें सामने आया कि दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है। वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है।

सर्वे की 8 बड़ी बातें…




1. 31% रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि उनके परिवार के मेंबर को सिरदर्द की दिक्कत है।

2. 23% परिवारों में किसी 1 मेंबर को प्रदूषण के कारण फोकस करने में कठिनाई होती है।

3. 15% ने कहा कि उनके परिवार में किसी मेंबर को सोने में दिक्कत होती है।

4. 31% ने कहा कि उनके परिवार में किसी को भी प्रदूषण के कारण कोई समस्या नहीं है।

5. 23% रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि वे एयर प्यूरीफायर का उपयोग करते हैं।

6. 23% रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि वे इस प्रदूषण के साथ ही जी लेंगे।

7. 15% ने कहा कि वे जल्द ही बाहर निकलने पर मास्क पहनेंगे।

8. 15% ने कहा कि वे प्रदूषण वाले महीने में दिल्ली से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं।

Read More >>>> 8:00AM बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 02-11-2024

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page