Indian News Bhilai – स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में प्री बीएड, प्री डीएलएड की निशुल्क कोचिंग दिनांक 1 मई से संचालित की जा रही है समय दोपहर 3:00 से 4:00 तक रखा गया है।

डॉ अजरा हुसैन विभागाध्यक्ष शिक्षा ने बताया कि प्री बीएड का रिजल्ट देखने से पता चलता है विद्यार्थी हिंदी ,अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान की तैयारी तो कर लेते हैं किंतु तार्किक एवं बुद्धि परीक्षण से संबंधित प्रश्न करने में कठिनाई का अनुभव करते हैं इन्हीं कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से अनुभवी प्राध्यापको द्वारा निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था महाविद्यालय में की जा रही है।

प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि कोचिंग में तर्कशक्ति ,सामान्य गणित एवं सामान्य ज्ञान के अंतर्गत इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान एवं समसामयिक घटनाओं से संबंधित जानकारी महाविद्यालय के अनुभवी एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा दिया जाएगा। व्यापम द्वारा प्री बीएड एवं डीएड की परीक्षाएं 22 जून 2022 को आयोजित की जाएगी इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो जाएगी अंतिम तिथि 22 मई है|




स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में बीएड एवं डीएलएड का फॉर्म भरवाया जा रहा है निःशुल्क कोचिंग हेतु इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक महाविद्यालय कार्यालय में आकर फार्म भर सकते हैं।

You cannot copy content of this page