Indian News : ज्यादातर पुरुषों (men)के बारे में कहा जाता है कि वो दिल से बेहद कठोर (hard at heart) और स्वभाव से बेहद गंभीर (very serious in nature) होते हैं। उन्हें बिना मतलब किसी से बात करना पसंद नहीं होता है। ऐसे में किसी भी महिला (Woman)के लिए उनका दिल का हाल जानना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर अब तक आपके लिए भी आपके दोस्त का नेचर (friend’s nature) एक पहेली बना हुआ है तो आपकी समस्या को सुलझाते हुए आपको बताते हैं वो 5 बातें जो हर लड़का अपनी पार्टनर (partner)से सुनना चाहता है।
पार्टनर का साथ कितना जरूरी-
हर पुरुष यह जानना चाहता है कि उसकी अपने पार्टनर के दिल और जीवन में क्या जगह है। इसलिए समय-समय पर अपने पार्टनर को यह अहसास करवाएं कि आप उसके प्यार और साथ को लिए कितना अभार महसूस करती हैं।
मुझे आप पर विश्वास है-
हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति हो जो उसे बेहतर बनने के लिए प्रेरित करे। अपने साथी के मुंह से यह शब्द सुनना कि, ‘मुझे आप पर विश्वास है’ हर लड़के को जीवन की कठिनाइयों से लड़ने के लिए और प्रेरित करता है।
उपलब्धियों पर गर्व-
अपनी सफलता और उपलब्धियों के लिए प्रशंसा प्राप्त करना किसी भी व्यक्ति के लिए बड़ी बात होती है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर की मेहनत की तारीफ कर देंगे तो उसके भीतर छिपा छोटा बच्चा गौरवान्वित महसूस करेगा।
बहुत खूबसूरत लग रहे हो-
अपनी खूबसूरती की तारीफें सुनना सिर्फ लड़कियों को ही बल्कि लड़कों को भी पसंद होता है। समय-समय पर अपने पार्टनर को हॉट या हैंडसम बताकर आप उनका दिल जीत सकती हैं।
पास होने पर खुद पर आता है प्यार-
अपने पार्टनर को बताएं कि जब वो आपके आसपास होते हैं तो आपको खुद पर कितना प्यार आता है। यकीन मानिए यह एक चीज हर लड़का जो प्यार में होगा अपने पार्टनर से सुनना बेहद पसंद करता है।
तारीफ-
यूं तो अपनी तारीफें सुनना, आकर्षण और चर्चा के केंद्र में रहना हर व्यक्ति को पसंद होता है। लेकिन बात अगर सिर्फ मर्दों की हो रही हो तो बता दें, लड़कों को भी अपनी पार्टनर के मुंह से अपनी तारीफ सुनना बेहद पसंद होता है। लड़के भी चाहते हैं कि उनका पार्टनर उनके प्रयासों की सराहना करें।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.