Indian News : रायगढ़ जिले में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम लोगों से मास्क पहनने और भीड़ से बचने की अपील की गई है।

स्वास्थ्य विभाग को जांच में 3 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं, जिनमें उच्चभिटी की रहने वाली 52 साल की महिला, कुड़ुमकेला की 52 साल की महिला और रायगढ़ शहरी क्षेत्र की 34 वर्षीय महिला शामिल है। स्वास्थ्य अमला स्वाइन फ्लू से बचने जागरूकता और त्वरित जांच कर रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी की मानें तो त्यौहारी मौसम में कोविड के साथ स्वाइन फ्लू के मरीज भी सामने आ रहे हैं, जिनके लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं। सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि कई दिनों तक बुखार से पीड़ित मरीज स्वाइन फ्लू की जांच कराकर अपने व परिवार को सुरक्षित रखें।

You cannot copy content of this page