Indian News : भिलाई । वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने डायल 112 की टीम पर हमला कर दिया. आरोपी तलवार लेकर एक व्यक्ति को मारने के लिए दौड़ा रहा था. वह व्यक्ति जान बचाने के लिए भाग रहा था और भागते-भागते ही उसने डायल 112 पर फोन किया. इसकी सूचना मिलते ही वैशाली नगर थाने की डायल 112 की टीम तुरंत रामनगर कब्रिस्तान के पास पहुंच गई. लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी रुका नहीं, बल्कि शख्स को जान से मारने के लिए तेजी से भागने लगा. इस दौरान जब 112 की टीम ने उसे रोका तो उसने तलवार से वाहन पर तलवार मारा.
सीएसपी निखिल रखेचा के मुताबिक ”डायल 112 को सूचना मिली की थानू यादव हाथ में तलवार लेकर रामनगर कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति को दौड़ा रहा है.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.इस दौरान जब पुलिस की टीम ने थानू को रोकने की कोशिश की तो उसने सिपाही विजय नाग और ड्राइवर को मारने की कोशिश की.
आरोपी ने गाड़ी की कांच पर तलवार से हमला किया.जिसमें ड्राइवर को चोट आई.फिर वो चंद्रा मौर्या टॉकिज के अंडर ब्रिज से होता हुआ भाग गया.” पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी.जो सेक्टर 4 एरिया में जमीन पर पड़ा हुआ मिला. नशे में होने के कारण आरोपी रास्ते में ही बेहोश हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा, जिसे सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़ और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.