Indian News : बारबाडोस | भारत और अफगानिस्तान के बीच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान पर 47 रनों से शानदार जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 के स्कोर पर सिमट गई और 47 रन से मैच हार गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बता दें कि सुपर 8 चरण में यह भारत का पहला मुकाबला था और टीम ने विजयी शुरुआत की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में बुमराह और अर्शदीप ने तीन-तीन विकेट झटके जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में अफगानिस्तान को 134 रनों पर ढेर कर दिया।

Read More>>>>PM बनने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे नरेंद्र मोदी

अफगानिस्तान के लिए अजमातुल्लाह ओमरजई ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन किया और स्कोर का बचाव करने में सफलता हासिल की। भारत अब सुपर-8 के अपने दूसरे मुकाबले में 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगा।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page