Indian News : नई दिल्ली। T20 WC आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और यूएसए इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेज़बानी करेंगे। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, भारत अपने पहले तीन ग्रुप मैच न्यू यॉर्क में खेलेगा जबकि चौथा मैच फ्लोरिडा में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यू यॉर्क में मुक़ाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत रात 8.30 बजे से होगी। यानी न्यूयॉर्क में सुबह के 10 बजे इस मैच की शुरुआत होगी। जबकि अभी सभी मैचों की टाइमिंग पर अपडेट का इंतजार है।

Read More >>>>>Patna हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट पर




भारत के मुकाबले
5 जून को भारत बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)
12 जून को भारत बनाम यूएसए (न्यूयॉर्क)
15 जून को भारत बनाम कनाडा (फ्लोरिडा)

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।

ग्रुप बी: इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।

ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।

ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page