Indian News : नई दिल्ली | सोमवार को देर रात तक चली मंत्रियों और किसान नेताओं की बैठक बेनतीजा रही, जिस कारण सैकड़ों की संख्या में किसान मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे | वहीं दिल्ली के सभी बार्डर को सील कर दिया गया |

Read More>>>>Chhattisgarh में चक्रवात का असर, बारिश की वजह से फिर बढ़ी ठंड….

सोमवार रात चंडीगढ़ में साढ़े 5 घंटे चली मीटिंग में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच एमएसपी गारंटी कानून और कर्ज माफी पर सहमति नहीं बनी । जिसके बाद किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने ऐलान कर दिया कि दिल्ली कूच होगा । उन्होंने किसानों को पंजाब-हरियाणा के शंभू, खनौरी और डबवाली बॉर्डर पर इकट्‌ठा होने के लिए कहा है । उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर चर्चा हुई। सरकार किसानों की मांगों पर सीरियस नहीं है ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

किसान टकराव नहीं चाहते, लेकिन सरकार के मन में खोट है । वह सिर्फ टाइम पास करना चाहती है । वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बातचीत के माध्यम से सब बातों का हल निकलना चाहिए । कुछ ऐसे मामले हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए कमेटी बनाने की जरूरत है । अभी भी हमें इसकी उम्मीद है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page