Indian News : पाली। जयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया | ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई | हादसे में टैंकर में आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गया | हादसे के चलते हाइवे पर करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक यातायात बाधित रहा | बाद में पुलिस ने टैंकर को सड़क किनारे करवा यातायात सुचारु किया | गुड़ा एंदला चौकी के यातायात प्रभारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि हादसा करीब साढ़े चार बजे हाईवे पर रामपुरा की ढाणी के पास हुआ |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

टैंकर गुजरात से जयपुर की तरफ जा रहा था| इस दौरान संभवत ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई | जिससे टैंकर अंसतुलित होकर पलट गया | ड्राइवर सिंदरी गांव निवासी दीपाराम पुत्र भीकाराम जाट ने समय रहते कूदकर जान बचाई | टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गई | सूचना पर मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों को बुलाया | जब तक आग पर काबू पाते | टैंकर काफी जल चुका था | घटना के चलते हाईवे पर लम्बा जाम लग गया | बाद में क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त टैंकर को सड़क किनारे करवा यातायात बहाल किया |

Read More >>>> भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, जानिए हत्या की वजह…

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page