Indian News : शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (30 नवंबर) में मामूली तेजी देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 66,963 पर खुला । वहीं, निफ्टी में भी 12 अंक की बढ़त रही, यह 20,108 के स्तर पर ओपन हुआ । शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली ।

Read More>>>T20 मैच के लिए स्टूडेंट आज भी खरीद सकेंगे टिकट….

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग आज होने वाली है । बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, टाटा टेक का आईपीओ शेयर बाजार में 30 नवंबर यानी आज लिस्टिंग के साथ अपना डेब्यू करेगा । यह BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा । इसके अलावा आज गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल की भी लिस्टिंग होनी है ।




आज दूसरी तिमाही के लिए GDP के आंकड़े आएंगे । इस अवधि में ग्रोथ की रफ्तार 7.03% रह सकती है । ये पहली तिमाही में 7.8% पर रही थी । जबकि पिछले वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में ये 6.2% पर रही थी । बता दें कि दूसरी तिमाही के लिए आरबीआई का पूर्वानुमान 6.5% है, हालांकि गवर्नर ने कहा है कि ये आंकड़े और मजबूत हो सकते है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इससे पहले कल यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी । सेंसेक्स 727 अंक बढ़कर 66,901 पर बंद हुआ था । वहीं, निफ्टी में भी 206 अंक की बढ़त रही, यह 20,096 के स्तर पर बंद हुआ था । सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली थी ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page