Indian News : सूरजपुर । सूरजपुर  के जयनगर में टैक्सी और एक निजी वाहन की टक्कर में चार महिला सहित 8 लोग घायल हो गए है। जिसमें दो महिला सहित चार लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है, चारों घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है |

यह घटना दोपहर लगभग तीन बजे की है, जब एक टैक्सी (जीप) सूरजपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही थी. तभी जयनगर इलाके में अंबिकापुर की ओर से आ रही एक निजी वाहन कार से जोरदार टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैक्सी जीप पलट गई, इस टैक्सी में आत्मानंद स्कूल की पांच महिला टीचर भी मौजूद थी, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं अन्य 4 लोगों को भी काफी चोटें आई हैं, जिन का इलाज बिश्रामपुर के केंद्रीय चिकित्सालय में जारी है, जबकि दो महिला सहित चार लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है, फिलहाल जयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page