Indian News : समनापुर विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों में शिक्षक समय पर नही पहुंच रहे हैं। बच्चे खेल कूद कर टाइम पास कर रहे है। ग्रामीण अधिकारियों से शिकायत कर कर के ।लेकिन शिक्षकों का रवैया नही बदल रहा है।
गुरुवार को किवाड़ ग्राम पंचायत के पोषक वनग्राम पोंडी में संचालित प्राथमिक शाला में 72 बच्चे दर्ज हैं। प्रधान पाठक वी एस ठाकुर सहित दो अतिथि शिक्षक किशन लाल और अंकिता यादव हैं, लेकिन इन तीनों शिक्षकों के स्कूल आने का समय तय नहीं हैं।
पोंडी गांव की जयमती बाई बैगा, सोनकली ने बताया कि वीएस ठाकुर ढाई किलोमीटर दूर केवलारी गांव से आते हैं, लेकिन कभी समय पर नहीं आते। दो अतिथि शिक्षक हैं, लेकिन उनके आने का भी कोई समय नहीं हैं। शिक्षक स्कूल नहीं आते, तो बच्चे खेलते रहते है।
स्कूल लेट पहुंचने के मामले को लेकर शिक्षक वीएस ठाकुर से मोबाइल में बात की गई। उनका कहना है कि आज से कभी स्कूल लेट नहीं आऊंगा और दोनों अतिथि शिक्षकों को भी समझाऊंगा। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा से बात की तो उनका कहना है कि समनापुर बीआरसी को भेजकर जांच करवाते हैं, क्यों कि शिक्षक समय पर नही पहुंच रहे हैं।
@indiannewsmpcg
Indian News