Indian News :टीकमगढ़ | मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर दिया है। अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। कलेक्टर घेराव के दौरान अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। मिली जानकारी के अनुसार, अतिथि शिक्षकों ने 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर दिया।
इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। अतिथि शिक्षकों ने होनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों ने एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
@indiannewsmpcg