Indian News : भिलाई नगर | भिलाई निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने भिलाई निगम प्रशासन जुटा हुआ है। पूरे निगम क्षेत्र में घूम घूम कर निगम का अमला राजनैतिक वाॅल राईटिंग को मिटाने, प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग्स, फ्लेक्स को निकालने के साथ ही शासकीय भवनो में लगे हुए जनप्रतिनिधियों के फोटो को ढंकने का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त के निर्देश पर निगम में लगभग 150 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है जो बीते चार दिनों से सार्वजनिक और निजी संपत्ति पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में लगे हुए है ।

Loading poll ...


निगम की टीम द्वारा निकाले जा रहे बैनर, होर्डिंग्स, वाॅल राईटिंग को लेकर निरंतर माॅनिटरिंग कर दिशा निर्देश दे रहे है । आयुक्त ने अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है कि आचार संहित के तहत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी, वहीं इस कार्य व्यावधान उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध आचार संहिता के नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Read More>>>निगम में संपत्तिकर राशि का भुगतान दिसंबर तक करने पर 2 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया

सभी जोन कार्यालय से राजस्व विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग का विशेष गैंग, एसबीएम, तोड़फोड़ दस्ता सहित लगभग 150 कर्मचारियों की टीम लगी हुई है । निगम आयुक्त रोहित व्यास स्वंय संपूर्ण निगम क्षेत्र का दौरा कर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में शामिल हुए थे ।

You cannot copy content of this page