Indian News : मुंबई | श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया को अपना नया टी20 कप्तान भी मिल गया है। सूर्यकुमार यादव को चयनकर्ताओं ने भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाया है। वहीं रोहित वनडे टीम के कप्तान होंगे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टी20 सीरीज का आयोजन 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का आयोजन 02 अगस्त से 07 अगस्त तक किया जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है। टीम इंडिया की टी20 टीम में बीसीसीआई ने काफी बदलाव किए हैं।




बता दें कि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला दौरा रहेगा। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब अपने नए रोल के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। उन्हें हाल ही में BCCI ने भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया है। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया है।

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page