Indian News : भारत ( india) तीन मैच ( match) की सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ( england) को 10 विकेट से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड को एकदिवसीय फॉर्मेट ( format) में पहली बार 10 विकेट से हराया है। एकदिवसीय मैच में भारत 6 साल बाद 10 विकेट से जीत हासिल की है।

बता दे भारत ( india) ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा वनडे मैच लंदन (London) के लॉर्ड्स पर 14 जुलाई 2022 को खेला जाना है। लंदन के केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval) मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( rohit sharma)ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

जसप्रीत बुमराह ने किया बैक तू बैक आउट




जॉनी बेयरस्टो को जसप्रीत बुमराह ने छठे ओवर में आउट ( out) किया। उन्होंने 8वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया। 14 वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने मोइन अली को आउट किया। 17वें ओवर में क्रेग ओवरटन आउट। 24वें ओवर में ब्रायडन कार्स को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया।

You cannot copy content of this page