Indian News : भुवनेश्वर । Hockey WC 2023 का आगाज हो गया हैं। वहीं आज से टीम इंडिया मिशन वर्ल्ड कप की शुरुआत करने जा रही हैं। आज शाम 7 बजे भारत इस टुर्नामेन्ट का अपना पहला मुकाबला स्पेन के साथ खेलेगा। राउरकेला स्थित स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड का मुकाबला वेल्स से इसी स्टेडियम में शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

आकड़ों में इंडिया का पलड़ा भारी

भारत और स्पेन के बीच अब तक 30 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं स्पेन ने 11 मैच जीते है। छह मैच ड्रॉ रहे। 2020 के ओलंपिक खेलों में भारत ने स्पेन के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी।




हॉकी वर्ल्ड कप के मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर ले सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। वहीं मोबाइल और लैपटॉप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको Disney+ Hotstar ऐप पर मैच देख सकते हैं। इसके अलावा watch.hockey एप या वेबसाइट के जरिए भी मैच देख सकते हैं।

पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page